लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और विराट कोहली की कप्तानी में काफी फर्क नजर आता है, दोनों अलग-अलग तरह से टीम की अगुवाई करते हैं। विराट की गैरमौजूदगी में रोहित ने टीम इंडिया की कमान संभाली है। रोहित की कप्तानी की तुलना हालांकि कैप्टन कूल के नाम से मशहूर हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से जरूर की गई है। सुरेश रैना का भी मानना है कि रोहित और धोनी की कप्तानी में काफी समानताएं हैं। रैना का मानना है कि रोहित की कप्तानी काफी कुछ धोनी जैसी ही है, वो बिंदास हैं, उन्हें पता होता है कि वो जब भी जाएंगे रन बनाएंगे। उनके अंदर ऐसा आत्मविश्वास रहता है और फिर खिलाड़ियों में भी वैसा ही आत्मविश्वास आता है।
रैना ने स्पोर्ट्सस्क्रीन के यूट्यूब पेज पर कहा, 'मैंने उन्हें पुणे के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए देखा था। उन्होंने 2-3 शानदार रणनीति पेश की थी। मुश्किल परिस्थितियों में ड्राय विकेट पर जिस तरह वो ओवर के बीच में बदलाव कर रहे थे, जिस तरह से वो प्रेशर हटा रहे थे और दूसरी टीम पर दबाव बढ़ा रहे थे, उनको देखकर आप समझ जाएंगे कि वो सारे फैसले वो खुद ले रहे हैं। हां, उन्हें बाहर से कुछ इंस्ट्रक्शन्स मिल सकते हैं लेकिन उनको पता होता है कि उनको करना क्या है। इसमें कोई शक नहीं कि कप्तान के तौर पर उन्होंने कई सारी ट्रॉफी जीती हैं।'
रवि शास्त्री ने बताया, किस खिलाड़ी के न खेलने से भारत को हुआ नुकसान
अपने बैटिंग पोजिशन को लेकर रैना ने कहा, 'मैंने कभी अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर धोनी से सवाल नहीं किया। 2015 वर्ल्ड कप में उन्होंने मुझे बैटिंग ऑर्डर में एक मैच में ऊपर भेजा था और मैंने उस मैच में 70-80 रन बनाए थे। मैंने उस दिन शाम में उनसे पूछा था कि उन्हें कैसे पता था कि मैं बैटिंग ऑर्डर में ऊपर जाकर रन बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि विरोधी टीम के पास दो लेग स्पिनर थे और उन्हें पता था कि मैं लेग स्पिनरों को ज्यादा अच्छे से खेलता हूं। मैं आज भी उन दिनों के बारे में सोचता हूं।'
रैना ने आगे कहा, 'लेकिन मैं जानता हूं कि धोनी हमेशा हम लोगों से एक कदम आगे की सोचते थे क्योंकि जब कोई व्यक्ति स्टंप के पीछे खड़ा होता है, तो वो सबकुछ बहुत करीब से देख रहा होता है और वो गलत नहीं हो सकता है। उन्हें पता होता था कि गेंद कितना स्विंग हो रही है, विकेट से कितना स्पिन मिल रहा है। भगवान से उन्हें यह खास तोहफा मिला था और यही वजह है कि वो इतने सफल कप्तान रहे।'
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com