आईसीसी विश्वकप 2019 में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के लिए उल्टे दिन शुरू हो गए थे। उन्हें ना सिर्फ पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया बल्कि कप्तानी से भी तीनो फॉर्मेट में हाथ धोना पड़ा था। जबकि हाल ही में जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी ) ने खिलाड़ियों के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया तो उन्हें इसमें भी ग्रेड ए से निकाल कर बी में भेजा गया। जबकि नवनियुक्त वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम को ग्रेड बी से ए में लाया गया। इस तरह लगातार बोर्ड के बेरुखे व्यवहार से निराश सरफराज अहमद ने अब बागी तेवर दिखाए हैं और उनका मानना है कि पाकिस्तान बोर्ड का सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट कोई बड़ी चीज नहीं है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज को पिछले साल सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 में मिली शर्मनाक हार के बाद उनको कप्तानी से हटाया गया था। पाकिस्तान के खेल पत्रकार ने सरफराज के बयान को साझा किया है। इसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि वो पीसीबी के करार को लेकर ज्यादा परेशान नहीं थे और उनको फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें किस कैटेगरी में जगह दी गई है।
सरफराज ने कहा, "मेरे लिए मैं चाहे ए, बी या फिर सी पीसीबी के सालाना करार के किसी भी कैटेगरी में रखा जाता है यह कोई बड़ी बात नहीं है। मेरा लक्ष्य बस पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी करने का है जब कभी भी मुझे मौका मिलता है।"
गौरतलब है कि 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप के पहले दौर से बाहर होने के बाद उनको कप्तानी छोड़ने के लिए कहा गया था। जिसपर सरफराज ने कहा था कि उनको कप्तानी के हटाना है तो हटा दिया जाए लेकिन वह इस पद को नहीं छोड़ेंगे।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया कैसे मैच फिक्सिंग कांड के बाद सौरव गांगुली ने बदली टीम इंडिया की तस्वीर
बता दें कि मिस्बाह उल हक के पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्यचयनकर्ता बनने के बाद से सरफराज खान को ना सिर्फ पहले कप्तानी बल्कि उसके बाद टीम से भी बाहर किया गया। जबकि लिमिटेड ओवर्स के रूप में बाबर आजम को कप्तान चुना गया। जिसके पीछे की वजह मिस्बाह ने आगमी भारत में होने वाले 2023 आईसीसी विश्वकप को बताया है। वही सरफराज की बात करें तो वो पाकिस्तान के लिए अभी तक पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट, 116 वनडे और 58 अंतराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में टीम से बाहर होने के बाद वो वापसी के लिए प्रयासरत हैं।
केकेआर को इस साल आईपीएल के आयोजन का पूरा भरोसा - पैट कमिंस