आकाश चोपड़ा का छलका दर्द, बोले- T20 वर्ल्ड कप टीम से धोनी को बाहर रखने पर मुझे और मेरे बच्चों को गालियां मिली थीं

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि अपनी संभावित टी-20 वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी को नहीं चुनने पर उन्हें किस तरह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हाल ही में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के साथ वीडियो चैट में आकाश चोपड़ा ने बताया कि धोनी को टीम में शामिल नहीं करने पर फैन्स ने उन्हें खूब गालियां दी थी। उन्होंने बताया कि किस तरह उनका कमेंट सेक्शन भद्दी गालियों से भर गया था।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ''मुझे कुछ दिनों के लिए अपना सोशल मीडिया बंद करना पड़ गया था। लोग मुझे बहुत ज्यादा गालियां दे रहे थे और यह लगातार हो रहा था। वह मेरे बच्चों को भी गालियां दे रहे थे। मैंने कहा प्लीज मुझे माफ कर दीजिए, जो हो गया सो हो गया।''
'थोर' बने डेविड वॉर्नर, अपनी एक्टिंग को बताया भयंकर-
अगरकर को भी लगती है धोनी की वापसी मुश्किल इस बातचीत में धोनी के भविष्य को लेकर अजीत अगकर ने कहा, ''रिटायर होना या नहीं होना धोनी का फैसला है। सिलेक्ट करना या नहीं करना सिलेक्टर्स का काम है। अगर आपके प्लान में वह फिट होते हैं तो उन्हें बुलाइए। मैं नहीं जानता, लेकिन मेरे लिए उन खिलाड़ियों के लिए वापसी मुश्किल है, जो साल भर ना खेले हों। नहीं जानता कि धोनी, टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स के बीच क्या बातचीत हुई है।''
आकाश चोपड़ा की टी-20 वर्ल्ड कप टीम से धवन-धोनी बाहर बता दें कि कुछ वक्त पहले आकाश चोपड़ा ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम चुनी है। चोपड़ा की इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन को जगह नहीं मिल पाई है। धोनी पिछले साल विश्व कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। शिखर धवन को भी चोट और अपने खराब परफॉर्मेंस की वजह से टी-20 टीम से बाहर रहना पड़ा है
कोरोना की वजह से अधर में लटकी धोनी की वापसी कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुका है। ऐसे में धोनी की वापसी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। धोनी काफी लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर हैं। आईपीएल को उनका कमबैक माना जा रहा था, लेकिन अब इस टूर्नामेंट के ना हो पाने की वजह से उनका भविष्य अधर में लटक गया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इस बीच धोनी के संन्यास को लेकर भी चर्चाएं हुई हैं। हालांकि धोनी ने खुद अभी तक अपने संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
BCCI सीईओ राहुल जौहरी ने जताई उम्मीद, विदेशी खिलाड़ियों के साथ मानसून के बाद आईपीएल संभव
कुछ ऐसा है धोनी का रिकॉर्ड अब बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि क्या धोनी टीम इंडिया में वापसी करेंगे या फिर 2019 का वो मैच उनके करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच बन जाएगा? धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे इंटरनेशनल मैच और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जीता है। वो इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती गई हैं।
आकाश चोपड़ा की 14 सदस्यीय आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 टीम इस प्रकार हैः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार