न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी है खतरे में, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दिया यह जवाब

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन की टेस्ट कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसी खबरें काफी दिनों से आ रही है. लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इन खबरों का खंडन किया है. ऐसा कहा जा रहा था कि केन विलियमसन की जगह टॉम लाथम को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. यह सब केवल अफवाह है.

बता दें कि क्राउज गोज वाइल्ड के प्रेजेंटर जेम्स मैक्ओनी ने हाल ही में दावा किया था कि मुख्य कोच गैरी स्टीड लाथम को कप्तान बनाना चाहते हैं. वाइल्ड ने कहा था- केन विलियमसन की टेस्ट कप्तानी को खतरा है. कोच स्टीड लाथम को टेस्ट कप्तान बनाने के पक्ष में हैं. इससे केन के लिए टी-20 की कप्तानी करना आसान होगा और उन पर वर्कलोड का ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ेगा.
लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन सब खबरों को झूठा बताया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा- इस दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है कि केन विलियमसन की कप्तानी को खतरा है. ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से सूपड़ा साफ होने के बाद न्यूजीलैंड को भारत के हाथों अपने घर में ही पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 0-5 से सूपड़ा साफ होने के बाद विलियमसन की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे.

अन्य समाचार