भारतीय टीम (India National Cricket Team) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में इस साल फरवरी महीने में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ क्रिकेट के तीनों फार्मेट में सीरीज खेली थी. भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज से पहले माना जा रहा था कि अगर न्यूजीलैंड, भारत के खिलाफ सीरीज हार जाते हैं तो ऐसे में केन विलियमसन की कप्तानी जा सकती है.
ऐसा हुआ नहीं भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने जबरदस्त वापसी की है और उसने पहले वनडे और फिर टेस्ट सीरीज अपने नाम की. ऐसे में केन की कप्तानी जाने की बात फिर गायब हो गई लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ उसे 0-3 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो मांग एक बार फिर उठी. वहीं बीते दिनों इन बातों ने एक बार फिर जोर पकड़ा. दावा किया गया कि न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी केन से लेकर टॉम लेथम (Tom Latham) को दी जाने वाली है क्योंकि केन के ऊपर काफी दवाब है और कोच भी लेथम को कप्तान के रूप में देखना चाहते है. वहीं अब न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इन बातों पर अपनी सफाई पेश की है.