इस खिलाड़ी की वजह से आकाश चोपड़ा के बच्चों को पड़ी गाली व मिली धमकी

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के प्रशंसकों की संख्या दुनियाभर में है. वह पिछले वर्ष जुलाई से क्रिकेट से दूर हैं, इसके बावजूद उनके प्रशंसकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

उन्हें अब भी ऐसी उम्मीद है कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे व टी-20 दुनिया कप (T20 World Cup) में अपना जौहर दिखाएंगे. इसी कारण जब इस महीने की पहले सप्ताह में आकाश चोपड़ा ने इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप के लिए अपने पसंद की भारतीय टीम चुनी व इसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को स्थान नहीं दी तो धोनी के प्रशंसक उन पर टूट पड़े. सोशल मीडिया पर उन्हें व उनके बेटे को खूब गालियां दी. इसी कारण वह कुछ दिन सोशल मीडिया से दूर रहे. इसकी जानकारी आकाश चोपड़ा ने खुद दी.
अजित अगरकर से वार्ता में बताया, मिली धमकी
आकाश चोपड़ा ने अजित अगरकर से वार्ता में बताया कि उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के साथ वार्ता के दौरान इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 दुनिया कप के लिए अपने पसंद की भारतीय टीम चुनी थी. इसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को नहीं चुना था. उनकी स्थान ऋषभ पंत को दी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर गाली पड़ी. धोनी के कुछ प्रशंसकों ने धमकी भी दी व उनके बच्चों के बारे में भी अनाप-शनाप बकना प्रारम्भ कर दिया. इसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए सोशल मीडिया छोड़ना पड़ा. हालांकि आकाश चोपड़ा 10-12 दिन के ब्रेक के बाद अब सोशल मीडिया पर वापस लौट आए हैं.
अगरकर भी चोपड़ा से दिखे सहमत
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर आकाश चोपड़ा की बात से अजित अगरकर भी सहमत दिखे. उन्होंने बोला कि जिस खिलाड़ी ने एक वर्ष से क्रिकेट न खेला हो, उसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं बनता. अगरकर ने आगे बोला कि उन्हें नहीं पता कि अपनी वापसी को लेकर धोनी क्या निर्णय लेंगे, क्योंकि सब कुछ उन पर ही निर्भर है. इसकी वजह बताते हुए अगरकर ने बोला कि धोनी एक वर्ष से खेल भी नहीं रहे. ऐसे में धोनी को लेकर कुछ बोलना ठीक नहीं होगा. यह धोनी व मैनेजमेंट के बीच का मुद्दा है. लेकिन उन्होंने यह भी बोला कि अगर धोनी की स्थान वह होते तो इतने लंबे समय बाद शायद वापसी नहीं कर पाते.
आकाश चोपड़ा ने टी-20 दुनिया कप के लिए चुनी थी ऐसी टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार व मोहम्मद शमी.

अन्य समाचार