इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली पर साधा निशाना

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी किताब 'बेन स्टोक्स ऑन फायर में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधा है।

बेन स्टोक्स ने विराट कोहली को उस बयान पर घेरा जो उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के विरूद्ध पराजय मिलने के बाद दिया था। बेन स्टोक्स ने विराट कोहली के उस बयान को घटिया करार दिया।बेन स्टोक्स ने कहा- विराट ने की घटिया शिकायत बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी किताब में लिखा, 'विराट कोहली का एजबेस्टन मैदान की बाउंड्री के बारे में शिकायत करना बेहद अजीब था। मैंने मैच के बाद इस तरह की घटिया शिकायत कभी नहीं सुनी। ये अबतक की सबसे बेकार शिकायत थी। 'विराट ने क्यों की थी ऐसी शिकायत?अब आपको बताते हैं कि आखिर विराट कोहली (Virat Kohli) ने एजबेस्टन के मैदान की बाउंड्री पर सवाल क्यों खड़े किये थे। वर्ष 2019 वर्ल्ड कप में हिंदुस्तान ने सभी मैच जीत लिए थे लेकिन 7वें मैच में उसका सामना मेजबान इंग्लैंड से हुआ। इंग्लैंड के लिए ये मैच जीतना बेहद महत्वपूर्ण था क्योंकि श्रीलंका व ऑस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया था। इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी व 337 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। बेयरस्टो ने इस मुकाबले में 111 रन बनाए थे, वहीं स्टोक्स ने 54 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली थी।जवाब में भारतीय टीम की आरंभ बेकार रही थी व केएल राहुल जल्दी निपट गए। इसके बाद विराट व रोहित ने टीम इंडिया को संभाला। रोहित शर्मा ने 102 रन बनाए व कोहली ने 66 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ये मैच पराजय गई। पंड्या ने 45 व धोनी ने 42 रनों की पारी खेली लेकिन जितनी तेजी से बल्लेबाजी करनी चाहिए थी वैसी हो नहीं पाई। नतीजा भारतीय टीम 50 ओवर में 306 रन ही बना सकी। मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने बोला कि वो एजबेस्टन मैदान की बाउंड्री व पिच देखकर दंग थे। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इंग्लैंड में भी ऐसी पाटा पिच बनाई जाएगी।बता दें इंग्लैंड की टीम लीग स्टेज में तीन मैच हारने के बावजूद वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही। इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप अपने नाम किया। फाइनल में उसने न्यूजीलैंड को मात दी थी, जिसपर बहुत ज्यादा टकराव हुआ था।

अन्य समाचार