ऑस्ट्रेलिया व अफगानिस्तान के बाद अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी कर्मचारियों की सैलरी व खर्चों में कटौती कर सकता है. क्रिकेट वेस्टइंडीज(सीडब्ल्यूआई) के चीफ रिकी स्केरिट ने बोला कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हमारे क्रिकेट बोर्ड को आईसीयू में डाल दिया है. उन्होंने 'गार्डियन मीडिया स्पोर्ट्स' को दिए साक्षात्कार में यह कहा. उन्होंने बोला कि मौजूदा संकट से उबरने के लिए हमें लागत व खर्चों में कटौती करनी होगी. इसकी आरंभ कर्मचारियों की वेतन कटौती से हो सकती है. यह ऐसा ही है कि आप चिकित्सक के पास उपचार के लिए गए व वह दवा देने की वाला था कि आपको दिल का दौरा पड़ गया.
27 मई को बोर्ड मीटिंग में निर्णय होने कि सम्भावना है बोर्ड प्रमुख ने बोला कि पिछले वर्ष दिसंबर में एकाउंट िंग व फाइनेंशियल मैनेजमेंट फर्म पीकेएफ की 63 पन्नों की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद एक कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी को आने वाले अंतर्राष्ट्रीय दौरे व सीरीज रद्द या रीशिड्यूल होने के आर्थिक प्रभावों का आकलन करना था व 27 मई को होने वाली बोर्ड की तिमाही मीटिंग में इसकी रिपोर्ट रखनी थी.
बोर्ड प्रमुख ने कहा- अब कॉस्ट कटिंग का समय इस कमेटी को कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुए आपात दशा से निपटने के तरीका सुझाने थे. इसे लेकर बोर्ड प्रमुख ने बोला किअभी तक हम सिर्फ लागत बचाने की प्रयास कर रहे थे. लेकिन अब इसमें कटौती का समय आ गया है. हमारे पास सौ से ज्यादा प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं. बोर्ड को इन्हें पैसा देना होता है, जो बहुत ज्यादा बड़ा खर्चा है. ऐसे में अब इन सारी बातों पर ध्यान देना होगा.
दक्षिण अफ्रीका व न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज दौरे पर आना था
वेस्टइंडीज को जून में इंग्लैंड दौरा करना था. लेकिन कोरोनावायरस की वजह से यह वैसे इसे टाल दिया गया है. वहीं, जुलाई-अगस्त में दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज आना था. इस दौरे पर दोनों राष्ट्रों के बीच पांच टी-20 व 2 टेस्ट खेले जाने थे. लेकिन अब इस सीरीज के होने पर भी शक है. इसके अतिरिक्त न्यूजीलैंड को भी तीन वनडे व इतने ही टी-20 खेलने के लिए जुलाई महीने में कैरेबियाई देश के दौरे पर आना था. यह दौरा भी खटाई में पड़ सकता है.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोचिंग स्टाफ की सैलरी में 25 प्रतिशत कटौती की
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती कर दी थी. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड 80 फीसदी कर्मचारियों को 30 जून तक 20 फीसदी वेतन ही देगा. यह स्थिति अगस्त में भी तक रह सकती है. इधऱ,अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी चार दिन पहले अपने कोचिंग स्टाफ के वेतन में 25 फीसदी कटौती करने का निर्णय किया है. बोर्ड के मुताबिक, जून में जिम्बाब्वे का अफगानिस्तान दौरा नहीं होगा तो वेतन में 50 फीसदी कटौती करनी पड़ सकती है. फिलहाल, कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को 3 महीने का वेतन दिया गया है.
खिलाड़ियों की सैलरी काटना आखिरी विकल्प: बीसीसीआई
इसबीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती नहीं करने का निर्णय किया है. एक दिन पहले ही बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बोला था कि हमवित्तीय संकट पर हम काबू पा लेंगे, लेकिन यह बात भी ठीक है कि आईपीएल रद्द होने पर हमें बड़ा नुकसान होने कि सम्भावना है. जब भी इस तरह की कोई हालात बनती है, तो हम इस बारे में (वेतन कटौती) सोचने लगते हैं, लेकिन यह आखिरी रास्ता होता है.
आईपीएल रद्द होने से बोर्ड को 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा
कोरोनावायरस के कारण भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. अगर इसे रद्द किया जाता है तो बोर्ड को करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा.