मोहम्मद अशरफुल ने सुनाया मजेदार किस्सा, बोले- सचिन तेंदुलकर ने मेरी मां के हाथ का बनाया पूरा खाना खाया और मैं दंग रह गया था
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में बैटिंग के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सौ सेंचुरी जड़ने वाले वो इकलौते बल्लेबाज हैं, सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल रन उनके नाम ही दर्ज हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट फैन्स 'क्रिकेट का भगवान' कहने लगे। तेंदुलकर की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक नहीं है, दुनिया के तमाम क्रिकेटिंग देशों में उनकी फैन फॉलोइंग है। दुनिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटर तेंदुलकर का सम्मान करते हैं। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने तेंदुलकर को लेकर एक किस्सा बताया है, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो। उन्होंने बताया कि एक बार तेंदुलकर ने उनकी मां के हाथ का बनाया हुआ पूरा खाना खा लिया था और वो एकदम हैरान रह गए थे।
बांग्लादेशी खिलाड़ी ने बताया, विश्व कप 2019 में एमएस धोनी के स्टम्प न कर पाने पर कसा था तंज
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर माना जाता है। विकेट की पीछे धोनी ने कई बेहतरीन स्टम्प्स और असाधारण कैच लेकर दुनिया भर में नाम कमाया है। कई बार ऐसा देखने को मिला है जब उन्होंने विकेटकीपिंग के दम पर भारत को मैच जिताए। 2016 टी20 विश्व कप में धोनी ने बांग्लादेश के खिलाड़ी शब्बीर रहमान को आउट कर पूरा मैच बदल दिया था। उन्होंने यह कारनामा उस समय किया था जब भारत हार के काफी नजदीक था। यह विकेट बाद में मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था। भारत को इस मैच में एक रन से करीबी जीत हासिल हुई थी। बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान ने अब उस किस्से को बताया कि विश्व कप मैच में उनको स्टम्प करने से चूकने पर उन्होंने धोनी को क्या कहा था।
कोविड-19: शाहिद अफरीदी ने 'नेक काम' के लिए 15 लाख रुपये में खरीदा मुशफिकुर रहीम का बैट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने नीलामी के लिए रखे बांग्लादेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के बल्ले को 20,000 डॉलर (करीब 15 लाख रुपये) में खरीदा है। पिछले महीने मुशफिकुर रहीम ने घोषणा की थी कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए राहत कार्यों में मदद के लिए वो अपने बल्ले को नीलाम करेंगे। उन्होंने इस बल्ले से 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।
सरवन को लेकर दिए गए बयान पर कायम क्रिस गेल, बोले- सीपीएल की छवि को नुकसान पहुंचाना नहीं था मकसद
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि अपनी पूर्व कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फ्रेंचाइजी जमैका तालावाज से निकाले जाने के बाद दिए गए अपने बयान पर वह अभी भी कायम हैं। गेल ने हालांकि स्वीकार किया कि जमैका तालावाज के खिलाफ दिया गया उनका 'कोरोनावायरस से भी बदतर' वाला बयान हानिकारक था। जमैका तालावाज ने 2020 सीजन के लिए गेल को रिटेन नहीं किया था। इसके बाद गेल ने तालावाज के सहायक कोच सरवन को 'कोरोनावायरस से भी बुरा' करार दिया था और कहा कि सरवन सांप की तरह है।
विराट ने देखा 'पाताल लोक' का पूरा सीजन, जानिए कैसी लगी उन्हें अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी यह वेब सीरीज
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेब सीरीज 'पाताल लोक' की जमकर तारीफ की है। 'पाताल लोक' को हाल में एमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है। यह वेब सीरीज अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी है। अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने इस वेब सीरीज का प्रोडक्शन किया है। विराट ने ट्वीट में लिखा कि इस तरह की वेब सीरीज के प्रोड्यूसर से शादी करने का फायदा यह है कि आप हफ्ते पहले ही यह शो देख चुके होते हैं।
शाहिद अफरीदी ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, भारतीय फैन्स ने जमकर लगाई क्लास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफीरीदी ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा छेड़ दिया है। अफरीदी ने ट्वीट किया कि कश्मीरी लोगों की व्यथा समझने के लिए किसी धार्मिक विश्वास की जरूरत नहीं है। कश्मीर का मुद्दा अफरीदी पहले भी उठाते रहे हैं। उनका यह ट्वीट भारतीय क्रिकेट फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। भारतीय फैन्स ने अफरीदी के इस ट्वीट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
बृहनमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को निर्देश दिया कि वो वानखेड़े स्टेडियम की कुछ सुविधाओं को उन्हें सौप दे, जिससे इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में किया जा सके। कोविड-19 महामारी से इस समय लगभग पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत में 85000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मुंबई की स्थिति भी काफी खराब हो गई है।
2010 एशिया कप में हरभजन सिंह से लड़ाई के बाद उनके कमरे में पहुंच गए थे शोएब अख्तर
एशिया कप 2010 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक चौथा मैच खेला जा रहा था। वो मैच रोमांच की हद तक पहुंच गया था, टीम इंडिया को दो गेंद पर तीन रन की जरूरत थी और हरभजन सिंह ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत दिलाई थी। भज्जी ने छक्का लगाने के बाद दोनों बाहें फैलाई और जोर से चिल्लाए थे। इसी मैच में भज्जी और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच कहासुनी हो गई थी। इस मैच को लेकर अख्तर ने 10 साल बाद कुछ अहम खुलासे किए हैं। अख्तर ने बताया कि उस मैच के बाद वो हरभजन सिंह के कमरे में भी उनसे लड़ने पहुंच गए थे।
अमेरिका में फंसे रहते हुए स्वास्थ्य परेशानियों से लड़ने वाले भारत के पूर्व ओलम्पिक खिलाड़ी अशोक दीवान शुक्रवार सुबह स्वदेश लौट आए। वह अब कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियम के मुताबिक 14 दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे। स्वदेश लौटकर अशोक दीवान बहुत खुश हैं।
फीफा परिषद 25 जून को 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप के मेजबान का चयन करेगी जिसमें ब्राजील, जापान और कोलंबिया बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भी संयुक्त बोली लगाई है। फीफा परिषद के 37 सदस्यों के मतों को सार्वजनिक किया जाएगा। फीफा जांच दल ने जनवरी और फरवरी में बोली लगाने वाले देशों का दौरा किया था जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण यात्रा पांबंदियां लगा दी गईं। 2023 विश्व कप में पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी। फ्रांस में हुए 2019 चरण में 24 टीमों ने शिरकत की थी जिसमें अमेरिका ने खिताब जीता था।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com