भारतीय क्रिकेट टीम वनडे में छक्के लगाने में पाकिस्तान व ऑस्ट्रेलिया से आगे, पहले नंबर पर वेस्टइंडीज

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन क्रिकेट टीम इस वक्त दुनिया के एक बेहद मजबूत वनडे टीम के तौर पर देखी जाती है। भारतीय क्रिकेट टीम अब दुनिया की किसी भी पिच पर विरोधी टीम को हराने का दम रखती है और हर बड़े टूर्नामेंट में उसे बड़े दावेदार के तौर पर देखा जाता है। बदलते वक्त के साथ टीम इंडिया के कलेवर भी बदले हैं जो साफ तौर पर टीम के प्रदर्शन में दिख जाता है।


भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के इतिहास में अब तक कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं या फिर मौजूदा टीम में भी कई बल्लेबाज हैं जो बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते हैं और इन्हीं बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर टीम के नाम पर कई सारी सफलताएं दर्ज हैं और आगे भी ऐसा होता रहेगा। दो बार वनडे विश्व कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया 50-50 ओवरों के क्रिकेट में दुनिया की दूसरी ऐसी टीम है जिसके नाम पर सबसे ज्यादा छक्के दर्ज हैं।
जब से वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई तब से लेकर अब तक इस टीम की तरफ से कुल 2685 छक्के लगे हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इस वक्त वेस्टइंडीज के नाम पर है। वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिकेट के इस प्रारूप में अब तक 2886 छक्के लगाए गए हैं। भारत कैरेबियाई टीम को पीछे छोड़ने के बेहद करीब है। कमाल की बात ये है कि पाकिस्तान की टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर है और उसके नाम पर 2415 छक्के दर्ज हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम पर कुल 2281 छक्के हैं और वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की टीम 2208 छक्के के साथ पांचवें स्थान पर है। क्रिकेट का जनक इंग्लैंड की टीम छठे स्थान पर है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टॉप 8 टीमें-
वेस्टइंडीज - 2686
इंडिया - 2685
पाकिस्तान - 2415
ऑस्ट्रेलिया - 2281
न्यूजीलैंड - 2208
इंग्लैंड - 1796
साउथ अफ्रीका - 1745
श्रीलंका - 1652

अन्य समाचार