कुछ दिन पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने फाउंडेशन से पाकिस्तान में बने हिन्दुओ की मदद करते हुए नजर आए हैं. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो लक्ष्मीनारायण मंदिर में लोगों को जरूरत के सामान देते हुए नजर आ रहे थे. अफरीदी के साथ उस समय पाकिस्तान के स्क्वाश खिलाड़ी जहांगीर खान भी वहां मौजूद थे. अब अफरीदी ने एक और नेक काम किया है. अफरीदी ने बांग्लादेश क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के बल्ले की नीलामी के दौरान 20 हजार डॉलर यानि लगभग 15 लाख रुपए में खरीदा है. कुछ दिन पहले मुशफिकुर रहीम ने COVID-19 की मदद के लिए अपने बल्ले को नीलाम करने का फैसला किया था. ऐसे में अफरीदी ने इस नीलामी में खुद को आगे लाकर इस बल्ले को खरीदा है.
मुशफिकुर रहीम अब बल्ले की नीलामी में मिले 15 लाख रूपये से बांग्लादेश में बसे गरीबों की मदद करेंगे. बता दें कि रहीम ने इसी बल्ले से अपने टेस्ट करियर में दोहरा शतक जमाया था. मुशफिकुर से पहले इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी वर्ल्डकप 2019 में पहले अपनी जर्सी की नीलामी की है. नीलामी में बटलर ने 62 लाख रुपए जुटाए थे. बटलर ने पैसे को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दान में दिया था.
बता दें कि कुछ दिन पहले युवी और भज्जी ने अफरीदी के फाउंडेशन को सपोर्ट करने की बात ट्वीट के जरिए कही थी जिसके बाद लोगों ने उनको खूब ट्रोल किया था. सभी जानते हैं कि अफरीदी और भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच मतभेद होते रहती है. लेकिन दूसरी ओऱ दोनों खिलाड़ी अपने देश में आए इस विषम परिस्थिती में गरीब लोगों की मदद करते हुए भी देखे जा रहे हैं.
इसके अलावा अफरीदी ने कोरोना के खिलाफ लड़़ाई में एक और अहम कदम भी उठाया है. अफरीदी ने अपने ट्विटर पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस विपदा से अपने देश को बचाने के लिए वह सभी ब्रांड्स के लिए फ्री में ऐड करेंगे. उस ऐड के जरिए जो भी पैसे आएंगे उससे गरीब लोगों की मदद की जाएगी.