नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते इन दिनों कई देश लॉकडाउन पर हैं और खिलाड़ी खेल के मैदान से दूर अपने घरों में बंद हैं। इस बीच समय बिताने के लिये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गये हैं और कभी अपने फैन्स तो कभी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी टीम के पुराने साथी और सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ इंस्टाग्राम का लाइव सेशन किया जिसके दौरान दोनों खिलाड़ियों ने काफी सारे मुद्दों पर बात की।
इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की ऑल टाइम कंबाइनड प्लेइंग इलेवन टीम को चुना। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के उनके साथी और श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से माफी मांगनी पड़ी।
धोनी को सलाह देने वाले बयान पर युवराज-हरभजन ने ग्रेग चैपल को लताड़ा, दिया करारा जवाब
रोहित शर्मा ने लसिथ मलिंगा से माफी मांगते हुए इसके पीछे का कारण भी बताया है। दरआसल रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने जो ऑल टाइम कंबाइनड प्लेइंग इलेवन टीम चुनी उसमें उन्होंने 5 मुंबई इंडियंस और 6 चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को शामिल किया जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। लेकिन इस टीम में मुंबई इंडियंस के लिये कई मौकों पर अहम साबित हुए लसिथ मलिंगा का नाम नहीं था।
मुंबई इंडियंस के इस ट्वीट पर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए लिखा,' हम असली चैंपियन से चूक गए, माली मेरी गलती।'
क्रिकेट इतिहास के वो 5 खिलाड़ी जो बने अमीर से गरीब, यह भारतीय बना चौकीदार
गौरतलब है कि लसिथ मलिंगा का निकनेम माली है जिन्होंने पिछले साल आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। लसिथ मलिंगा की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही मुंबई इंडियंस चौथी बार खिताब जीतने में कामयाब हुआ था।
आपको बता दें कि इस प्लेइंग इलेवन के ओपनर सचिन तेंदुलकर हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस से इस टीम में कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है, लेकिन लसिथ मलिंगा का नाम इसमें नहीं है। लसिथ मलिंगा ने अब तक आईपीएल सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही खेला है, जिसमें उन्होंने 122 मैचों में शिरकत की और 19.79 के औसत से 170 विकेट अपने नाम किये हैं।