कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट ठप पड़ गए हैं। लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ी अपने परिवार के साथ घर में वक्त बिता रहे हैं। इस बीच बहुत से पूर्व और वर्तमान क्रिकेट अपनी अलग-अलग बेस्ट प्लेइंग इलेवन भी चुन करहे हैं। इस ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए इंग्लैंड के लेग स्पिन आदिल राशिद ने भी अपनी वर्ल्ड इलेवन चुनी है। राशिद की इस वर्ल्ड इलेवन में उन्होंने खुद को शामिल नहीं किया है। इस वर्ल्ड इलेवन का कप्तान इयोन मोर्गन को चुना है और इसमें दो भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया है।
इयोन मोर्गन को कप्तान चुनने से यह साफ हो गया है कि आदिल राशिद की यह वर्ल्ड इलेवन लिमिटेड ओवर्स के लिए हैं। क्योंकि इयोम मोर्गन टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। राशिद की इस वर्ल्ड इलेवन के ओपनर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और भारत के रोहित शर्मा हैं। इस वक्त यह दोनों ही खिलाड़ी दुनिया के बेस्ट ओपनर्स में शामिल हैं।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया हिंट- इस साल नहीं हुआ IPL तो भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी में भी हो सकती है कटौती
रोहित-वॉर्नर को चुना ओपनर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को राशिद ने तीसरे नंबर के लिए चुना है। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। विराट के बाद चौथे नंबर के बल्लेबाज के लिए पाकिस्तान के नए कप्तान बाबर आजम का नाम शामिल है। वर्ल्ड इलेवन चुनते वक्त 'एट द क्रीज टीवी' से बात करते हुए राशिद ने बाबर आजम को विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज बताया। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यह वर्तमान फॉर्म को देखते हुए कह रहा हूं।
इंग्लिश तिकड़ी को भी किया शामिल इंग्लैंड के स्पिनर ने इस टीम में इंग्लिश तिकड़ी इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स और जोस बटलर को चुना है। ये तीनों नंबर पांच, छह और सात पर बल्लेबाजी करेंगे। बेन स्टोक्स बॉलिंग ऑप्शन भी हैं और जोस बटलर विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे।
इरफान पठान ने किया 17 साल बाद खुलासा- 2003 में नहीं जाना चाहता था पाकिस्तान दौरे पर
इमरान ताहिर टीम में इकलौते स्पिनर सभी बल्लेबाजों को चुनने बाद राशिद ने टीम के लिए सबसे मजबूत बॉलिंग लाइन भी चुना। उन्होंने अपनी वर्ल्ड इलेवन में सिर्फ एक स्पिनर चुना है। उन्होंने स्पिनर के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर को चुना है। हालांकि, इमरान ताहिर का चुनाव हैरान करने वाला है, क्योंकि अब वब वनडे क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं। इमरान की नजर इस साल अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं।
सबसे मजबूत पेस अटैक आदिल राशिद ने अपनी वर्ल्ड इलेवन के पेस अटैक को मजबूत बनाने के लिए मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा को शामिल किया है। इसमें कोई शक नहीं है कि स्टार्क और बोल्ट नई गेंद के साथ कितनी शानदार स्विंग तैयार करते हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी पेसर रबाडा अपनी गति से बल्लेबाजों को आतंकित करते हैं।
आदिल राशिद की वर्ल्ड XI: रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, बाबर आजम, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, ट्रेंट बोल्ट।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com