विराट कोहली नहीं महेंद्र सिंह धोनी हैं शिखर धवन के पसंदीदा कप्तान

साल 2017 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के वनडे-टी20 टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने और विराट कोहली (Virat Kohli) के सभी फॉर्मेट की कप्तानी संभालने के बाद से एक सवाल जो टीम इंडिया के हर खिलाड़ियों से बार बार पूछा जाता है, वो है – कोहली या धोनी, कौन है बेहतर कप्तान।

अब इस सवाल के निशाने पर आए हैं भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जिन्होंने विश्व कप विजेता धोनी को अपना पसंदीदा कप्तान बताया है। पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान के साथ लाइव चैट के दौरान धवन ने कहा, “मैंने अभी तक विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला है और मैं धोनी भाई को चुनूंगा।”
इस दौरान धवन ने रोहित शर्मा को अपना पसंदीदा बैटिंग पार्टनर बताया। उन्होंने कहा, “सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी साझेदार रोहित शर्मा।”
धवन ने 2019 आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने पर खुलकर बात की है। धवन ने कहा कि आठ साल हैदराबाद में बिताने के बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स में आने की चुनौती स्वीकार की।
उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह बड़ी चुनौती थी। मैं थोड़ा घबराया हुआ था क्योंकि मैं एक नई टीम में जा रहा था। मैं सनराइजर्स हैदराबाद में आठ साल से था और उनके शीर्ष खिलाड़ियों में भी शामिल था। मैंने उस टीम के साथ कई आईपीएल में कुल मिलाकर 500 से ज्यादा रन किए।”
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, “इसलिए दिल्ली जैसी टीम के साथ जाना, जो अंकतालिका में नीचे रहती है, मेरे लिए बड़ी चुनौती था। मेरे शीर्ष स्तर पर खेलने के अनुभव ने मेरी काफी मदद की। अनुभव इंसान को सही समाधान खोजने में मदद करता है। मुझे लगता है कि मुझे उस बदलाव की जरूरत थी। मुझे सपोर्ट स्टाफ पंसद आया और वो युवा टीम भी। मुझे लगता है कि उस टीम में मैं उस समय सबसे सीनियर था।”

अन्य समाचार