एमएस धोनी-विराट कोहली में से कौन है शिखर धवन का फेवरेट कप्तान, रोहित शर्मा को बताया बेस्ट बैटिंग पार्टनर
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2019 आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने पर खुलकर बात की है। उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम पर कई और चीजों पर भी बात की। इरफान ने धवन से कुछ रेपिड फायर सवाल पूछे। इरफान ने धवन से उनके पसंदीदा बल्लेबाजी साझेदार और कप्तान के बारे में पूछा। धवन ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी साझेदार रोहित शर्मा। मैंने अभी तक विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला है और मैं धोनी भाई को चुनूंगा।
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि लंबी अवधि के लक्ष्य खिलाड़ी पर तनाव और दबाव डाल सकते हैं और इसलिए उन्हें छोटी अवधि के लिए लक्ष्य निर्धारित करना पसंद है और वह भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे। अब तक 32 टेस्ट और 224 वनडे खेलने वाले रोहित ने कहा कि वह सीरीज शुरू होने से पहले अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करना पसंद करते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा कि इन वर्षों में मुझे अहसास हुआ कि लंबी अवधि के लक्ष्य आपकी किसी तरह से मदद नहीं करेंगे। मैं हमेशा छोटी अवधि के लक्ष्यों पर ध्यान देता हूं जो कि अगले कुछ मैचों या दो-तीन महीनों के लिए होते हैं।
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के सीईओ जॉनी ग्रेव का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अपने तय समय पर होगी। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इंग्लैंड दौरे को लेकर कुछ खिलाड़ी 'काफी नर्वस' होंगे। इस दौरे की शुरुआत चार जून से होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह कम से कम जुलाई तक स्थगित होता दिख रहा है।
फैफ डुप्लेसी ने दिया आईसीसी को आइडिया- 'T20 WC से पहले और बाद में खिलाड़ियों को रखा जाए आइसोलेशन में'
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी क्रिकेटर फॉफ डुप्लेसी ने टी20 वर्ल्ड कप को तय समय पर कराने के लिए खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखने का प्रस्ताव दिया है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। डुप्लेसी ने सुझाव दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को दो सप्ताह तक आइसोलेशन में रखा जाए और फिर वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भी उन्हें दो सप्ताह तक आइसोलेशन में रखा जाए।
सभी पाक क्रिकेटरों की सैलरी मिलाकर भी भारत के ग्रेड सी के एक क्रिकेटर की सैलरी से कम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 13 मई (बुधवार) को सीनियर मेंस टीम के 2020-21 सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा की। पाकिस्तानी क्रिकेटरों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल तीन कैटेगरी है- कैटेगरी ए, कैटेगरी बी और कैटेगरी सी। पाकिस्तान ने इस बार इन तीन कैटेगरी के अलावा एक नई कैटेगरी भी बनाई है। इमर्जिंग प्लेयर्स कैटेगरी में तीन युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, हालांकि इस कैटेगरी में खिलाड़ियों को कितनी रकम मिलेगी या नहीं मिलेगी इसका खुलासा नहीं किया गया है। पाकिस्तान और भारत के सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट की अगर तुलना करें तो दोनों देशों के तीनों कैटेगरी के खिलाड़ियों की सैलरी में जमीन-आसमान का फर्क है। हाल ऐसा है कि भारत में सी ग्रेड के खिलाड़ियों को जितनी रकम मिलती है, पाकिस्तान के पूरे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की रकम अगर मिला दें तो उससे कम है।
पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने वरिष्ठ तेज गेंदबाजों वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और हसन अली को केंद्रीय अनुबंध से हटाने के फैसले का बचाव किया है। अनुबंध सूची से कई सीनियर खिलाड़ियों को हटाने के लिए आलोचना झेल रहे मिसबाह ने कहा कि इन तीनों के नाम पर अब भी चयन के लिए विचार किया जाएगा। हसन सूची से हटाये जाने से अधिक निराश दिखे। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया, लेकिन तुरंत ही उसे हटा भी दिया।
चहल या वॉर्नर, कौन है बेहतर टिकटॉकर? जाने शिखर धवन का जवाब
कोरोना वायरस की वजह से सभी खेल गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं। आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। जिन खिलाड़ियों के पास पहले बिजी शेड्यूल के चलते वक्त नहीं होता था, अब वह सभी घर में अपने परिवार के साथ खूब वक्त बिता रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर वर्कआउट, प्रैक्टिस मस्ती के साथ-साथ अपने अलग-अलग शौक भी पूरे कर रहे हैं। लॉकडाउन में क्रिकेटर इंस्टाग्राम लाइव सेशन के जरिये एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं और साथ ही फैन्स का मनोरंजन भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में इरफान पठान और शिखर धवन में एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में हिस्सा लिया और कई मजेदार बातें की। इस दौरान धवन ने यह भी बताया कि चहल और वॉर्नर में से बेहतर टिकटॉकर कौन है।
डेविड वॉर्नर के आरोप का शिखर धवन ने दिया जवाब, बोले- मैंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मैट में ओपनिंग की
रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर की हाल ही में हुई लाइव इंस्टाग्राम चैट में रोहित शर्मा में शिखर धवन का काफी जिक्र हुआ था। रोहित और वॉर्नर दोनों की ही शिखर को लेकर कुछ शिकायतें भी थी। दरअसल, शिखर धवन इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग कर चुके हैं। रोहित शर्मा के साथ शिखर भारतीय क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स में ओपनिंग करते हैं। तो वहीं वॉर्नर के साथ धवन आईपीएल में सनराइजर्स हैदाबाद के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। ऐसे में रोहित और वॉर्नर दोनों की धवन के बारे में काफी कुछ जानते हैं। इंस्टाग्राम लाइव में रोहित और वॉर्नर की शिकायतों के बाद अब शिखर धवन ने जवाब दिया है।
पूर्व हैवीवेट चैंपियन मुक्केबाज एवेंडर होलीफील्ड ने संन्यास के बाद एक बार फिर से वापसी के संकेत दिए हैं। होलीफील्ड ने यह भी संकेत दिया कि वह अगर रिंग में उतरते हैं तो उनके सामने पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन होंगे। टायसन ने भी हाल में ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह पंच मारते हुए नजर आ रहे थे। होलीफील्ड ने सोशल मीडिया पर कहा कि जिम में वापसी का मेरा पहला सप्ताह है और यह मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपने प्रशिक्षण और तीव्रता को लेकर बहुत उत्साहित हूं, मैं फाइट के लिए तैयारी कर रहा हूं।
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल के लिए लॉकडाउन का मतलब फिट रहने और परिवार के साथ समय बिताने तक ही सीमित नहीं रहा। उन्होंने इस बीच अपने गांव के किसानों की परेशानियां देखी और सरकार से मदद की अपील की। यह 24 वर्षीय खिलाड़ी मायना गांव का रहने वाला है जो रोहतक से पांच किमी की दूरी पर स्थित है। लॉकडाउन के कारण अभ्यास शिविर बंद होने से पिछले कई वर्षों में पहली बार उन्हें गर्मियों का समय अपने घर में बिताने का मौका मिला।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com