लसिथ मलिंगा, वसीम अकरम और कुलदीप यादव समेत वनडे में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले बॉलर

क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो हर गेंदबाज का सपना होता है कि वह अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक लगाए. एक बॉलर के लिए शायद इससे बड़ा पल और कोई नहीं होगा जब वह अपनी टीम के लिए हैट्रिक लगाता है. वनडे क्रिकेट में अगर देखा जाए तो अब तक 49 बार हैट्रिक लगाई जा चुकी है. इनमें से कई गेंदबाजों ने 2-2 बार हैट्रिक ली है. लसिथ मलिंगा दुनिया के इकलौते गेंदबाज रहे जिन्होंने वनडे में तीन बार हैट्रिक ली. वैसे वनडे में हैट्रिक लगाने का सिलसिला 1982 में शुरू हुआ था. पाकिस्तान के जलालुद्दीन के नाम वनडे में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं वनडे में अब तक अंतिम हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है. आइए आपको बताते हैं कि वनडे में ऐसे कौन से बॉलर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लगाई.

लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के पूर्व वनडे बॉलर लसिथ मलिंगा के नाम वनडे में सबसे अधिक हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. मलिंगा ने एकदिवसीय मैचों में तीन हैट्रिक लगाने में सफल रहे. मलिंगा ने अपनी पहली हैट्रिक 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाई. इस हैट्रिक में उन्होंने शॉन पोलक, एंड्रयू हाल, और मखाया एनटिनी को आउट किया था. वहीं साल 2011 में मलिंगा वनडे में दो हैट्रिक लगाने में सफल रहे. पहली हैट्रिक कोलंबो में लगाई जिसमें उन्होंने केन्या के तनमय मिश्रा, पीटर ऑनगोंडो और शेम नगोचे को आउट किया था. इसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हैट्रिक पूरी की. इस हैट्रिक में मलिंगा ने मिचैल जॉनसन, जॉन हेस्टिंग्स और जेवियर डोहार्टी को चलता किया था.
वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व बॉलर वसीम अकरम ने वनडे में दो हैट्रिक लगाई. अकरम ने पहली हैट्रिक साल 1989 वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में खेलते हुए ली. इस हैट्रिक में अकरम ने जैफ डुजन, मैल्कम मार्शल और कर्टली एम्ब्रोस का आउट किया था. जबकि अगले साल यानी 1990 में उन्होंने एक बार फिर शारजाह में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लगाई. उस हैट्रिक में अकरम ने मर्व ह्यूज, कार्ल रेकमैन और टेली एल्डरमैन को आउट किया था.
कुलदीप यादव
चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव भारत के उभरते हुए बॉलर हैं. अभी उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखे बहुत समय नहीं बीता है लेकिन इतने कम टाइम में उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में दो हैट्रिक लगाने में सफल रहे. कुलदीप ने पहली वनडे हैट्रिक साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में लगाई जिसमें उन्होंने मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को आउट किया था. जबकि दूसरी हैट्रिक उन्होंने 2019 में विशााखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में लगाई. इस हैट्रिक में उन्होंने शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ के आउट किया था.
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट वनडे में कीवी टीम की ओर से अब तक दो हैट्रिक लगा चुके हैं. पहली हैट्रिक उन्होंने साल 2018 में अबू धाबी में पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते हे लगाई थी. जिसमें उन्होंने फखर जमां, बाबर आजम और मोहम्मद हफीज को आउट किया था. उसके बाद 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए मैच में बोल्ट हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे. तब उन्होंने उस्मान ख्वाजा, मिचैल स्टार्क और जेसन बेहरनडोर्फ को पवेलियन की राह दिखाई.
सकलैन मुश्ताक
पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक के नाम भी वनडे में दो हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड का दर्ज है. सकलैन ने पहली हैट्रिक 1996 में पेशावर में जिम्बाब्वे के खिलाफ ली जिसमें उन्होंने ग्रांट फ्लावर, गेविन रैनी और एंडी व्हीटाल को आउट किया था. इसके बाद 1999 में ओवल में वह एक बार फिर जिम्बाब्वे के विरुद्ध हैट्रिक लगाने में सफल रहे. इस बार उन्होंने हेनरी ओलांगा, एडम हकल और पोमी म्बांग्वा को अपना शिकार बनाया.
चमिंडा वास
श्रीलंका के पूर्व बॉलर चमिंडा वास अपने वनडे करियर में दो हैट्रिक लेने में सफल रहे. उन्होंने पहली हैट्रिक साल 2001 में कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाई जिसमें उन्होंने स्टुअर्ट कार्लाइल, क्रेग विशार्ट और ततेंदा ताइबू को आउट किया. जबकि साल 2003 में पीटरमारित्जबर्ग में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने दूसरी हैट्रिक ली. इस दौरान उन्होंने हन्नान सरकार, मोहम्मद अशरफुल और एहसानुल हक को आउट किया था.

अन्य समाचार