कोरोना वायरस की वजह से इनदिनों देश में लॉकडाउन चल रहा है. दरअसल, कोरोना से जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री ने 17 मई तक के लॉकडाउन की घोषणा की हुई है. सभी क्रिकेटर्स इनदिनों अपने परिवार के साथ घर पर बंद है. कई क्रिकेटर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा समय दे रहे हैं और अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं.
शिखर धवन ने धोनी को बताया पसंदीदा कप्तान
लॉकडाउन के बीच भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इन्स्टाग्राम के जरिये भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान से बात की है. धवन ने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा कप्तान बताया है.
शिखर धवन ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी पार्टनर अगर मुझे चुनना है, तो मैं रोहित शर्मा को चुनुंगा, वहीं अगर कप्तान की बात है, तो मैंने अभी तक विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी दोनों की ही कप्तानी में खेला है और मैं इसके लिए धोनी भाई को चुनूंगा.'
आईपीएल होगा, तो लोगो में पॉजिटिविटी आएगी
इस बातचीत के दौरान शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, 'आईपीएल होना चाहिए, क्योंकि वर्तमान में लोग सिर्फ कोरोनो वायरस समाचारों से घिरे हुए हैं और वायरस को लेकर डर रहे हैं. अगर टूर्नामेंट होगा तो लोगों में थोड़ी पॉजिटिविटी आएगी.'
बता दें, कि आईपीएल पहले 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिलहाल आईपीएल अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित है.
मिचेल स्टार्क को बताया सबसे मुश्किल गेंदबाज
जब इरफ़ान पठान ने शिखर धवन से पूछा कि आपकों अपने क्रिकेट करियर में कौन सा गेंदबाज सबसे मुश्किल लगा, तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के तहज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम लिया था.
शिखर धवन ने पिछले साल हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ भी की है. उन्होंने कहा, रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच शतक भी लगाए थे. इस चैट के दौरान शिखर धवन ने विराट कोहली को भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी बताया है.