विश्व क्रिकेट के अगले फैब-4 होंगे ये 4 खिलाड़ी, इस बार लिस्ट में नहीं है कोई भारतीय बल्लेबाज

विश्व क्रिकेट में हमेशा से ही फैब-4 खिलाड़ियों की जिक्र होता रहा है. मौजूदा वक्त में फैब-4 खिलाड़ियों में भारत के कप्तान विराट कोहली, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ हैं.

असल में ये फैब-4 खिलाड़ी वह होते हैं, जो तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हो और तीनों ही फॉर्मेट में शानदार हो. मगर क्या आपने सोचा है कि इस फैब-4 जोड़ी के बाद किन खिलाडियों की फैब-4 जोड़ी सामने आएगी. तो आइए आज इस आर्टिकल में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो अगले फैब-4 खिलाड़ी हो सकते हैं.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं अगले फैब-4 में शामिल
1- बाबर आजम (पाकिस्तान)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी बाबर आजम ने पिछले कुछ सालों में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर लोहा मनवाया है. विश्व क्रिकेट में उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती है. असल में बाबर भी विराट की तरह शानदार कवर ड्राइव खेलते हैं और तीनों ही फॉर्मेट में टीम के लिए रन बनाते हैं.
बाबर ने 2015 में राष्ट्रीय टीम में डेब्यू किया, इसके बाद से खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. युवा क्रिकेटर बाबर आजम ने अब तक खेले गए 26 टेस्ट मैचों में 45.12 के औसत से 1850 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर के बल्ले से 5 शतक व 13 अर्धशतक भी निकले हैं. खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल विकेट पर शतक बनाकर अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बना लिया है.
बाबर आजम ने सीमित ओवर क्रिकेट में 74 एकदिवसीय व 38 टी20 मैचों में क्रमश: 3359 व 1471 रन बनाए हैं. जहां एकदिवसीय क्रिकेट में 11 शतक लगाए हैं. अब यदि हम अगले फैब-4 की बात करते हैं तो बाबर आजम का उसमें रहना तय ही है क्योकि शानदार बल्लेबाजी के अलावा अब उन्हें राष्ट्रीय टीम की सीमित ओवर क्रिकेट की कप्तानी भी सौंप दी गई है.
2- मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ की जगह बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, उस मौके को बल्लेबाज ने ऐसा भुनाया कि स्मिथ की वापसी के बाद भी उन्हें टीम में बरकरार रखा.
मार्नस लाबुशेन ने 2019 में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने की उपलब्धि हासिल की. 25 वर्षीय क्रिकेटर ने 14 टेस्ट मैचों में 63.43 के औसत के साथ 1459 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतकीय पारी खेली है.
टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय क्रिकेट में भी मौका दिया. भारत के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया. अब तक खेले गए 7 मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली. इस फॉर्मेट में 50 के औसत से मार्नस ने 305 रन बनाए हैं.
3- एडम मार्करम (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज एडम मार्करम भी उन युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें आने वाली फैब-4 टीम में शामिल किया जा सकता है. एडम मार्करम ने 2017 टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. मार्करम ने टेस्ट क्रिकेट के 20 मार्च में 38.48 के औसत के साथ 1428 रन बनाए.
मार्कम ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया. तब से अब तक मार्करम ने 26 एकदिवसीय मैच में 27.95 औसत के साथ 643 रन बनाए. मार्करम ने अब तक 2 टी20 आई मुकाबले भी खेले हैं जिसमें वह मात्र 18 रन ही बना सके हैं.
तीनों ही फॉर्मेट में मार्करम अपनी राष्ट्रीय टीम में डेब्यू कर चुके हैं. साउथ अफ्रीका टीम में वैसे अभी कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन बल्लेबाजों में मार्करम की बल्लेबाजी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. इसलिए अगले फैब -4 खिलाड़ी में शामिल हो सकता है.
4- निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. पूरन ने 2016 में राष्ट्रीय टीम में एकदिवसी क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से वह लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं.
पूरन ने पिछले कुछ सालों में अपने बल्ले की धाक जमाई है. आंकड़ों पर गौर करें, तो युवा खिलाड़ी ने खेले गए 25 टेस्ट मैचों में 49.05 के औसत के साथ 932 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक व 7 अर्धशतक बनाए हैं.
वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में खेले गए 21 मुकाबलों में पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 353 रन बनाए हैं. हालांकि अभी बल्लेबाज को टी20 क्रिकेट में मौका नहीं मिल सका है, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि युवा खिलाड़ी आने वाले समय में फैब-4 का हिस्सा बनने की काबीलियत रखता है.

अन्य समाचार