क्रिकेट जगत में अक्सर सभी अच्छे खिलाड़ियों की तुलना इस समय विराट कोहली से की जाती है. फिर चाहे वो रोहित शर्मा हो स्टीव स्मिथ या फिर केन विलियमसन सभी को कोहली से टक्कर बताया जाता है. अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मोहम्मद युसूफ ने कहा कि रोहित, केन और स्मिथ अच्छे है लेकिन इस समय विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है.
मोहम्मद युसूफ ने की विराट कोहली की तारीफ
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इस समय का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कहा जाता है. उनकी तुलना भी क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट से होती रहती है. लेकिन कोहली को कुछ दिग्गज इनसे आगे बताते हुए नजर आते हैं. अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ का नाम भी शामिल हो गया है. मोहम्मद युसूफ ने स्पोर्टस्टार को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि
' आज के समय में कुछ खिलाड़ी नजर आते हैं. जिसमें रोहित शर्मा, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट शामिल हैं. लेकिन विराट कोहली तीनों फ़ॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नजर आते हैं. वो जिस अंदाज में बल्लेबाजी करता है. जिस तरह से वो अपनी पारी को बनाता है और शतक लगाता है. वो अपने आप में अविश्वसनीय भी है.'
विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर भी बोले युसूफ
पाकिस्तान के नए सीमित ओवर फ़ॉर्मेट के कप्तान और उभरते हुए सितारे बाबर आजम की तुलना भी अक्सर भारतीय कप्तान से की जाती है. हालाँकि इन खिलाड़ियों के अंदाज में अंतर है. उसके अलावा विराट ने खुद को साबित कर दिया है. जबकि बाबर अब खुद को साबित कर रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के तुलना पर बोलते हुए मोहम्मद युसूफ ने कहा कि
' इसमें कोई भी संदेह नहीं है कि बाबर आजम एक बहुत ही शानदार बल्लेबाज है. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना करना सही नहीं है. दोनों अपने क्षेत्र में जबरदस्त खिलाड़ी हैं. लेकिन इस समय विराट कोहली नंबर एक पायदान पर मौजूद है. वो एक महान खिलाड़ी बन चूका है.'
शानदार खिलाड़ी थे अपने समय में मोहम्मद युसूफ
एक समय पाकिस्तान टीम के कप्तान भी रहे चुके मोहम्मद युसूफ ने अपनी टीम के लिए 90 टेस्ट मैच में 52.29 के औसत से 7530 रन बनाये थे. जबकि 288 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 41.72 के औसत से 9720 रन बनाये थे. इसके साथ ही उन्होंने 3 टी20 मैच भी अपनी टीम के लिए खेला. उनके रिकॉर्ड ही उनका स्तर बता देते हैं. युसूफ ने पाकिस्तान के मध्यक्रम को लंबे समय तक संभाला था.