रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर की हाल ही में हुई लाइव इंस्टाग्राम चैट में रोहित शर्मा में शिखर धवन का काफी जिक्र हुआ था। रोहित और वॉर्नर दोनों की ही शिखर को लेकर कुछ शिकायतें भी थी। दरअसल, शिखर धवन इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग कर चुके हैं। रोहित शर्मा के साथ शिखर भारतीय क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स में ओपनिंग करते हैं। तो वहीं वॉर्नर के साथ धवन आईपीएल में सनराइजर्स हैदाबाद के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। ऐसे में रोहित और वॉर्नर दोनों की धवन के बारे में काफी कुछ जानते हैं। इंस्टाग्राम लाइव में रोहित और वॉर्नर की शिकायतों के बाद अब शिखर धवन ने जवाब दिया है।
धवन और वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यादगार साझेदारियां की हैं और मैच जीते हैं, लेकिन डेविड वॉर्नर ने हाल ही में कहा था कि धवन पेसरों से ज्यादा स्पिनर्स का सामना करना पसंद करते हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने कहा था कि शिखर पहली गेंद पर स्ट्राइक नहीं लेते हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन में डेविड वॉर्नर के आरोपों के जवाब दिए है।
ICC पर भड़के शोएब अख्तर, पहले लगाया यह इलजाम, फिर मजेदार शेयर कर लिया बदला
'पिछले आठ सालों से भारत के लिए ओपन कर रहा हूं' शिखर धवन ने वॉर्नर के इस आरोप का जवाब देते हुए कहा कि मैं भारत के लिए पिछले आठ साल से तीनों फॉर्मैट में ओपन कर रहा हूं। हालांकि, धवन पिछले 20 महीने से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं, लेकिन वनडे और टी-20 में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने यह भी माना है कि सहायक पिच पर तेज गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल है, लेकिन वह इससे लड़ते हैं।
सीम विकेट पर पेसर का सामना करना मुश्किल, लेकिन... उन्होंने कहा, ''देखिए, सबके अपने विचार हैं, लेकिन पिछले आठ साल हो गए हैं, जब मैंने टीम इंडिया के लिए ओपन करना शुरू किया था। मैं जाहिर तौर पर पेसर्स का सामना करूंगा और करता हूं। अगर मैं पहले ओवर में तेज गेंदबाज का सामना करने से बच जाऊंगा को दूसरे ओवर में तो सामना करना पड़ेगा ही। मैंने सलामी बल्लेबाज के रूप में तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए खेला है। बेशक, अगर हम सीम विकेट पर खेल रहे हों तो पेसर का सामना करना मुश्किल होता है, लेकिन हम उस परिस्थिति में भी खेलते हैं।''
विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को किया जमकर ट्रोल, हेयरकट देख बोले, मुझे लगा डॉग्स पीछे पड़ गए -
शिखर धवन करियर रिकॉर्ड बता दें कि शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अबतक 34 टेस्ट में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं। वहीं, 136 वनडे मैचों में उन्होंने 45.14 की औसत से 5688 रन बनाए है। टी-20 इंटरनेशनल में धवन ने 61 मैचों में 28.35 की औसत से 1588 रन बनाए हैं।
शिखर धवन आईपीएल रिकॉर्ड आईपीएल की बात करें तो उन्होंने अबतक 159 मैचों में 33.42 की औसत से 4579 बनाए हैं। इसमें 37 अर्धशतक शामिल हैं। धवन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं। अगर सबकुछ सामान्य रहता तो शिखर धवन आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे होते, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com