पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के साथ नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है. इस नए कॉन्ट्रैक्ट में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को बी ग्रेड में रखा गया है. वहीं बाबर आजम को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. पीसीबी ने बुधवार को सालाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा के साथ यह भी बताया कि वनडे टीम का कप्तान बाबर आजम को बनाया गया है. बाबर आजम को T20 टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि टेस्ट टीम की कमान अजहर अली संभालेंगे.
बता दें कि ए कैटेगरी में केवल 3 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं और वह हैं- अजहर अली, बाबर आजम और शाहीन शाह अफ़रीदी. सरफराज अहमद को पीसीबी ने बी कैटेगरी में रख दिया है. वहीं 17 साल के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है.
नसीम शाह ने पिछले साल ही टेस्ट डेब्यू किया था. नसीम शाह ने श्रीलंका के विरुद्ध टेस्ट में 5 विकेट लेकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था और वह टेस्ट में 5 विकेट हासिल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए. बता दें कि बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी को ए कैटेगरी में प्रमोट किया गया है. शाहीन शाह अफरीदी ने अब तक कुल 18 टेस्ट और दो टी-20 विकेट हासिल किए हैं.