भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को रोहित शर्मा की शिकायत का जवाब दे दिया. रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर से सोशल मीडिया पर बातचीत करते हुए धवन पर यह आरोप लगाया था कि वह कभी पहली गेंद नहीं खेलते हैं और वॉर्नर ने भी कहा था कि धवन हमेशा आखिरी गेंद पर एक रन ले लेते हैं. धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इरफान पठान संग बातचीत की.
इस दौरान धवन ने रोहित को जवाब देते हुए कहा- मुझे पहली गेंद खेलना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. अगर मेरा पार्टनर युवा है तो मैं उससे बात करता हूं, अगर वह सहज नहीं होता पहली गेंद खेलने में तो जाहिर सी बात है कि मैं ही स्ट्राइक लूंगा. धवन ने कहा- मैंने 2013 में टीम इंडिया में वापसी की थी और रोहित शर्मा बतौर ओपनर अपना पहला मैच खेल रहे थे. उस वक्त रोहित ने स्ट्राइक ली और उसके बाद यही होता चला आ रहा है.
डेविड वॉर्नर के आरोपों पर भी धवन ने जवाब दिया. धवन ने कहा- वॉर्नर कह रहे थे कि मैं हमेशा आखिरी गेंद पर 1 रन ले लेता हूं. लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं. इरफान पठान ने जब धवन से सबसे मुश्किल गेंदबाज का नाम पूछा तो धवन ने कहा कि उन्हें कई बार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने परेशान किया है और वह चार बार उनका विकेट भी ले चुके हैं.