कोरोना से जंग जीत घर लौटा फेनहारा का युवक, हुआ स्वागत

मोतिहारी। कोविड 19 को मात देकर शनिवार को 25 वर्षीय फेनहारा निवासी आलिम अंसारी अपने घर लौट आया है। वह शिवहर में इलाजरत था। उसकी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शिवहर स्थित अस्पताल से छ्ट्टी दे दी गई। इसके बाद वह अपने गांव फेनहारा वापस आ गया। उसके गांव आने के बाद स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के गैबंधी टोले पोखरिया निवासी आलिम 20 अप्रैल को मुंबई से अपने कैंसर पीड़ित रिश्तेदार के साथ चार लोग एंबुलेंस से शिवहर आए थे। जिसे शिवहर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए चारों का सैंपल भेजा था। 22 अप्रैल को आलिम की रिपोर्ट पॉजिटिव व अन्य तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिसके बाद फेनहारा निवासी आलिम को शिवहर के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था। 17 दिनों के इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे मुक्त कर दिया गया। उसे अगले 8 दिनो के लिए होम क्वरांटाइन कर दिया गया है। आलिम अंसारी से पूछे जाने पर बताया कि मुम्बई में भी स्क्रीनिग के बाद छोड़ा गया था। उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। जब वे लोग शिवहर जिले की सीमा के पास पहुंचे तो पुलिस को खुद से मुंबई से कैंसर पीड़ित के साथ एंबुलेंस से आने कि सूचना दी। पुलिस ने फतेहपुर चौक से अपने साथ सदर अस्पताल ले जाकर जांच कआकर क्वरांटाइन कर दिया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मेरा प्रशासन के लोगो ने पूरा ख्याल रखा। समय समय पर हर एक वरीय पदाधिकारी भी हमसे हाल-चाल जानने आया करते थे। वही स्वास्थ्य विभाग के लोग भी मेरा पूरा ख्याल रखते थे। जिसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हूं। समय पर नाश्ता खाना व दवा भी दी जाती थी। वहां रहने की भी व्यवस्था ठीक थी। मुझे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। जिला पदाधिकारी शिवहर भी तीन तीन मिलने आए थे। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुझे शिवहर से मेरे घर तक एंबुलेंस से पहुंचाया गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार