संवाद सूत्र, राजापाकर :
राजापाकर थाने की पुलिस ने पांच दिन पहले थाना क्षेत्र के भाथादासी गांव में दो सीएसपी संचालकों से हुई लूट का पर्दाफाश कर दिया है। इस लूटकांड सहित अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त सात शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 9 एमएम की एक पिस्टल, दो जिदा गोली, दो कट्टा एवं सीएसपी संचालक से लूट के दौरान छीने गए दो लैपटॉप सहित कुछ रुपये बरामद किए हैं। सीएसपी संचालकों से लूट के दौरान प्रयुक्त काला एवं लाल रंग की पैशन प्रो बाइक भी जब्त की गई है। पकड़े गए सात अपराधियों में भलुई गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद सिंह के दो पुत्र गौरव कुमार एवं सौरभ कुमार शामिल है। पकड़े गए अन्य अपराधियोंब में राजापाकर उत्तरी गांव निवासी आनंद कुमार राय का पुत्र सत्यम कुमार, पचई मुबारक निवासी नंदकिशोर महतो का पुत्र विकास कुमार, बैकुंठपुर निवासी राजदेव राय का पुत्र राजकेत कुमार हैं। वहीं सदर थाना क्षेत्र से दौलतपुर देवरिया गांव निवासी अमर दास का पुत्र गौतम कुमार उर्फ पावेल एवं दौलतपुर गांव निवासी श्याम दीप राय का पुत्र ओम सूर्यकांत कुमार उर्फ कलक्टर शामिल है।
वैशाली में फिर मिला कोरोना का पॉजिटिव मरीज, हड़कंप यह भी पढ़ें
ज्ञात हो कि पांच दिन पूर्व थाना क्षेत्र के भाथादासी गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रामप्रीत रजक द्वारा थाने में 60 हजार रुपये एवं दो लैपटॉप लूटने की बात बताई थी।
पुलिस का कहना है कि सभी अपराधी बीते 8 मई की सुबह पांच बजे भलुई पंचायत भवन के पास स्थित आम के बगीचा में किसी अपराध की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना के आधार महुआ डीएसपी के नेतृत्व में राजापाकर सहायक अवर निरीक्षक देव पूजन प्रजापति एवं मनोज कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ छापा मारकर सातों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। भलुई निवासी उपेंद्र प्रसाद जो चिमनी भट्ठा चलाते हैं के पुत्र गौरव कुमार ने अपने छोटे भाई सौरभ कुमार का पैसे के लिए वर्ष 2016 में अपहरण किया था। उसने अपने पिता से ही फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की थी। लेकिन मोबाइल ट्रेस होने पर गौरव कुमार पकड़ा गया था। तब वह कई महीनों तक बाल सुधार गृह में रहा था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस