टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कहना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. वर्ल्ड क्रिकेट में 'हिटमैन' के नाम से अपनी पहचान बना चुके इस ओपनर ने ये बात ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ 'इंस्टाग्राम चैट' में कही. इयान चैपल के बड़े बोल- स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर के रहते भारत के लिए अब...
इस बातचीत के दौरान रोहित ने कहा कि इस विश्व कप के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जो अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर शुरू करने का 'शानदार मौका' होगा. चेन्नई सुपरकिंग्स को याद आ रहे लंबे बाल वाले MS Dhoni, शेयर की फोटो
बकौल रोहित, 'मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. पिछली बार जब हम जीते (2019) थे,तब वह बेहतरीन पल था. हमें आपकी कमी (वॉर्नर और स्टीव स्मिथ) खल रही थी.'
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद जीती थी टेस्ट सीरीज
भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारूओं को 71 साल बाद पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया था. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था हालांकि उस समय मेजबान टीम में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और वॉर्नर शामिल नहीं थे. दोनों बॉल टैंपरिंग मामले में बैन झेल रहे थे.
बकौल रोहित, 'हमारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. मुझे अगले दौरे का इंतजार है. उम्मीद है कि दोनों बोर्ड सीरीज कराने का कोई तरीका ढूंढ लेंगे. दुनिया के लिए यह क्रिकेट को फिर से शुरू करने का शानदार मौका होगा.'
टीम को हारते देख खुद को असहाय महसूस कर रहे थे वॉर्नर
वॉर्नर ने कहा कि वह टीम को हारते हुए देख कर खुद को असहाय महसूस कर रहे थे. बकौल वॉर्नर, 'उस सीरीज को मौदान के बाहर से बैठकर देखना मुश्किल था क्योंकि आप कुछ नहीं कर सकते. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सबसे अच्छा तेज आक्रमण है.'