राघोपुर : वैशाली डीएम उदिता सिंह ने शुक्रवार को राघोपुर पहुंचकर क्वारंटाइन सेंटर का गहन निरीक्षण किया। डीएम ने प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय फतेहपुर एवं उच्च विद्यालय रामपुर श्यामचंद में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी प्रवासियों को हरसंभव सुविधाएं देने का निर्देश दिया। केंद्र पर रह रहे प्रवासी मजदूरों से डीएम ने साफ-सफाई एवं दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। डीएम ने केंद्र पर रह रहे प्रवासी मजदूरों का अविलंब मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया। वहीं डीएम ने प्रवासी मजदूरों के मनोरंजन के लिए केंद्र पर टेलीविजन लगाने का निर्देश दिया।
स्नान के दौरान गंगा में डूबने से युवक की मौत यह भी पढ़ें
डीएम ने प्रवासी मजदूर को कहा कि मनोरंजन के साथ ही साथ स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। डीएम ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों से केंद्र पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने एवं मजदूरों के लिए मनोरंजन के लिए सामग्री उपलब्ध कराने की का निर्देश दिया। सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त साफ-सफाई एवं खानपान को लेकर डीएम ने दिशा-निर्देश दिए हैं। मौके पर राघोपुर बीडीओ राकेश कुमार, सीओ राणा प्रताप सिंह, बीडीओ रघुवर प्रसाद, सहकारिता पदाधिकारी मो. तनवीर आलम, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय भूषण उर्फ मंटू यादव एवं मुखिया मुन्ना सिंह मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस