चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हमेशा से ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी सफलता का श्रेय देते आए हैं। धोनी विश्व कप-2019 के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। ऐसे में कुलदीप यादव उन्हें काफी मिस कर रहे हैं।
कुलदीप यादव ने कहा, "मैं निश्चित तौर पर धोनी को मिस कर रहा हूं। आप जब भी किसी सीनियर खिलाड़ी के साथ खेलते हो तो आप उनके मुरीद हो जाते हो और उनकी कमी आपको खलने लगती है।"
कुलदीप यादव ने माही के संन्यास को लेकर कहा, "जहां तक उनके संन्यास की बात है, यह धोनी का फैसला है जो उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए। इस मामले पर बहस करने का कोई मतलब नहीं। वह काफी फिट हैं और निजी तौर पर मुझे लगता है कि उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए। एक प्रशंसक के तौर पर मैं निश्चित तौर पर उन्हें खेलते देखना चाहता हूं। अगर वह खेलते हैं तो हमारे लिए काफी आसान होगा।"
विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं।
वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने की शुरुआती दिनों में मदद: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स में अपने करियर के शुरूआती वर्षों में वह पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से काफी प्रभावित थे। कुलदीप ने कहा कि 2012 और 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो आईपीएल खिताब दिलाने वाले गंभीर ने उन्हें टीम में स्थान देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया था।