नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते फिलहाल काफी बिगड़े हुए हैं। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों के कारण अपनी बेइज्जती करवा चुका है, लेकिन बावजूद इसके वह अब भी भारत के साथ क्रिकेट संबंध सुधारने की सोच रहा है। इस बीच स्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन स्पिनर ब्रैड हॉग ने ऐसा बेत्तुका बयान दिया जो भारतीय फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। दरअसल हाॅग ने भारत को ऑस्ट्रेलिया रद्द करने करने की सलाह देते हुए पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने की सलाह दी।
प्रवीण आमरे ने इसे बताया भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन फील्डर
ब्रैड हॉग ने कहा कि जैसे ही कोरोना वायरस खत्म होता है तो फैंस के जोश को दोबारा जिंदा करने के लिए धमाकेदार सीरीज का आयोजन होना चाहिए। हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कोरोना के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को रद्द कर देना चाहिए और उसकी जगह ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज होनी चाहिए। यही नहीं उन्होंने कहा कि जो सीरीज भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेलनी है, उस दौरान उसे पाकिस्तान से खेलना चाहिए।
आशीष नेहरा बोले- जिसे धोनी का विकल्प माना जा रहा था, वह सबको पानी पिला रहा है
हॉग का कहना है, 'इस महामारी ने क्रिकेट के पुनर्जन्म के दरवाजे खोले हैं। फैंस क्रिकेट के लिए तरस रहे हैं और सबकुछ सामान्य होते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की जगह ऐसी सीरीज होनी चाहिए जिससे फैंस के अंदर पहले जैसा रोमांच पैदा हो जाए।' उन्होंने आगे कहा, 'इन गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की जगह इंग्लैंड से एशेज खेलनी चाहिए। अब आप सोचेंगे कि भारत कहां जाएगा। मुझे लगता है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी चाहिए। जिसके दो मैच पाकिस्तान और दो मैच भारत में आयोजित होने चाहिए।'
हॉग ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के आयोजन की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, 'इस सीरीज की कई वजह हैं। सबसे पहले दुनिया देखना चाहती है कि विराट कोहली और बाबर आजम में से बेस्ट कौन है, ये इस सीरीज में साबित हो जाएगा। जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी का मुकाबला होगा। अश्विन और यासिर शाह के बीच टक्कर होगी। बेहद गजब टक्कर देखने को मिलेगी।'