कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते दुनिया भर के तमाम क्रिकेट इवेंट्स स्थगित हो चुके हैं। ज्यादातर देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है और ऐसे में ज्यादातर क्रिकेटर्स अपने घरों में ही हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इस बीच आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम के बारे में बात की है। उमेश यादव खुद को टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए दावेदार नहीं मानते हैं। उन्होंने इस टीम में पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को भी शामिल किया है। तेज गेंदबाजों की बात करें तो उन्होंने चार नाम बताए हैं, जिनके बीच टीम में जगह बनाने की होड़ होगी।
वॉर्नर ने बताया कैसे एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं विराट और स्टीव स्मिथ
कोविड-19 महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग इलेवन बताया है। स्पोर्ट्स कीड़ा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान उन्होंने बताया कि कौन-कौन से खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे टी20 XI में शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाज होंगे, इसके बाद आपके पास महेंद्र सिंह धोनी हैं। एमएस धोनी भाई के लिए अभी क्या बोल सकते हैं, उनकी मर्जी रहेगी तो वो खेलेंगे। अगर धोनी भाई नहीं खेलते हैं तो ऋषभ पंत टीम का हिस्सा होंगे।'
इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले स्टोक्स ने हाफ मैराथन से जुटाया फंड
उन्होंने कहा, 'जहां तक स्पिनरों की बात है, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा होंगे। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाज होंगे, जबकि तीसरे तेज गेंदबाज के लिए मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के बीच मुकाबला होगा। मुझे नहीं लगता कि मैं इस स्थान के लिए दौड़ में शामिल हूं।' उमेश यादव की इस टीम में हार्दिक पांड्या शामिल नहीं हैं।
उमेश यादव की नजर में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी/ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/दीपक चाहर।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com