सोनपुर। ऐसे लोगों के कारण सोनपुर में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है जो कोरोना पॉजिटिव मरीज के निकट संपर्क में रहने के बावजूद अब आइसोलेशन के डर से स्वयं को प्रशासन की नजरों से छुपाने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे लोगों को जांच की जद में लाए जाने को लेकर सोनपुर अनुमंडल प्रशासन सोमवार को पूरे दिन हलकान रहा। सोमवार की शाम तक 13 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। इस संबंध में एसडीओ शंभू शरण पांडे ने बताया की यहां जो लोग आइसोलेशन में हैं उनमें करीब 21 में से 13 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इस दौरान माइकिग कर लोगों को घरों में ही रहने का संदेश दिया जा रहा है। इस बीच कोरोना पॉजिटिव मरीज के निकट संपर्क में रहने वाले लोगों के घर तक भी प्रशासन पहुंचकर उन्हें आइसोलेशन में ले जाए जाने के लिए प्रयासरत था। एसडीएम ने बताया कि इस स्थिति में सोनपुर नगर पंचायत तथा आसपास की किसी भी प्रकार की दुकानें नहीं खुलेगी। प्रशासन इस प्रयास में लगा है कि जरूरी सामानों की आपूर्ति ऑनलाइन किया जाए।
मछली व्यवसायी से हुई लूट की प्राथमिकी सदर थाना में एक वर्ष बाद दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस